भारत सरकार
वित्त मंत्रित्व
व्यय विभाग
राज्यसभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 1669
मंगलवार, 9 मार्च, 2021 को उत्तर दिया जाएगा
फाल्गुन 18, 1942 (शक)
डीए की ठंड
1669: श्री नारनभाई जे। राठवा:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
क) क्या केंद्र सरकार को महंगाई भत्ते (डीए) को फ्रीज करना
जुलाई, 2021 तक के कर्मचारियों / पेंशनरों ने उन्हें निष्प्रभावी कर दिया
कठिनाई;
ख) यदि हां, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को डीए बहाल नहीं करने के कारण
और जुलाई, 2021 से पहले के पेंशनर्स; तथा
ग) क्या केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स हकदार नहीं हैं
डीए की तीन किस्तों में, और यदि हां, तो क्या सरकार भी करेगी
इन किस्तों को जारी करें और, यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?
उत्तर
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री
(श्री अनुराग ठा
(a, & b) COVID-19 महामारी से उत्पन्न संकट को देखते हुए सरकार
महंगाई भत्ते और महंगाई की तीन किस्तों को फ्रीज करने का फैसला किया है
01.01.2020 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत,
01.07.2020 और 01.01.2021। इस खाते पर रु .37530.08 करोड़ की राशि बची
COVID-19 महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद करेगा
(ग) जब और जब मंहगाई की भविष्य की किस्तें जारी करने का निर्णय लिया गया है
01.07.2021 से देय भत्ता डीए की दरों से प्रभावी है
01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 को भावी रूप से बहाल किया जाएगा और होगा
01.07.2021 से प्रभावी संचयी संशोधित दरों में शामिल