लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में विभिन्न कारणों से खाली लगभग 5100 पदों पर भर्ती की मेरिट की प्रतीक्षा सूची से की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
उन्होंने बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में मीडिया को बताया कि भर्ती में अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1133 पद खाली हैं। इन पदों को अब अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न कारणों से लगभग 4000 से अधिक पद खाली रह गए हैं इन पदों को मेरिट की प्रतीक्षा सूची से भरने के लिए न्यायालय विभाग से परामर्श मांगा जा रहा है। यहां से सहमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
69000 भर्ती के रिक्त बचे लगभग 4000 पदों पर पुनः सूची जारी करेगा विभाग 1133 अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों को आरक्षण के नियम के तरह अनुसूचित जाति से भरा जाएगा अर्थात कुल लगभग 5100 पदों पर जारी होगी सूची – बेसिक शिक्षा मंत्री जी