लखनऊ: यूपी मेट्रो विभिन्न वर्गों के लिए 292 पदों पर भर्तियां शुरू कर रही है यह भर्ती सहायक प्रबंधक, स्टेशन कंट्रोलर एवं ट्रेन ऑपरेटर और मेंटेनर की पद पर होगी। लखनऊ के अलावा आगरा कानपुर मित्रों की जरूरत इन पदों से पूरी होगी। 10 मार्च से यह आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जिन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल है। उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट www.upmetrorail.com से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
152