प्रयागराज: प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए तीन 3.62 लाख ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। बुधवार मध्यरात्रि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। गुरुवार शाम 7:00 बजे तक 3.38 लाख निशुल्क जमा किया था जबकि 3.24 लाख से अधिक ने आवेदन कब प्रिंट भी निकाल लिया है। शीश शुक्रवार को प्रिंट निकाल सकते हैं। प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित अट्ठारह सौ 94 पदों की लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को एक साथ कराई जाएगी। दोनों परीक्षाओं में पहला पेपर अनिवार्य है। परीक्षा संस्था के मुताबिक कई अभ्यर्थियों ने दोनों पदों के लिए पंजीकरण कराया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि ओएमआर पर विकल्प देना होगा और उसी के आधार पर परिणाम जारी होगा। अभी 50 फ़ीसदी अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करें।
161