दश्मोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था के पाठ्यक्रम प्रकार, फीस एवं सीट लाक किये जाने हेतु खोला जायेगा पोर्टल-आर0बी0 सिंह।
सुलतानपुर 02 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को प्रधानाध्याकों/प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/छात्र कल्याण अधिष्ठाताओं को सूचित किया है कि 05 मार्च से 10 मार्च, 2021 तक सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण संस्था के पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, फीस एवं सीट लाक किये जाने हेतु पोर्टल खोला जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिन शिक्षण संस्थाओं की पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, फीस एवं सीट अफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा लाक नही है, वह सम्बन्धित विश्वविद्यालय/अफिलिएटिंग एजेन्सी से सम्पर्क कर लाक करायें, अन्यथा उन संस्थाओं के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति देय नहीं होगी। उन्होंने यह भी सूचित किया है कि जिन छात्र/छात्राओं द्वारा अपना छात्रवृत्ति आवेदन आनलाइन पूर्ण किया गया है, किन्तु संस्था द्वारा अग्रसारित नहीं हो पाया है। ऐसे आवेदन पत्रों को संस्था द्वारा अग्रसारण हेतु 04 मार्च से 08 मार्च, 2021 की तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। संस्था ऐसे छात्रों के आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक अग्रसारित कर देंगे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वार जनहित में प्रसारित।