प्रयागराज। हाई कोर्ट में लोक सेवा आयोग की राज्य किसी सेवा की तकनीकी सहायक भर्ती 2013 के खाली पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर आयोग व राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एसी त्रिपाठी मे प्रयागराज की मनोज कुमार यादव व अन्य की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि आयुक्त ने 6628 पर विज्ञप्तित किया। भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद अभी भी दो हजार पद खाली हैं। और योग्य अभ्यर्थी से भरा जाना चाहिए।
193