लखनऊ: जिले के प्राथमिक विद्यालयों में हजारों छात्र ना तो अभी कक्षा में प्रमोट किए गए और ना ही अन्य स्कूलों में दाखिले के लिए उनकी टिसी जारी हो पा रही है यह समस्या स्कूल बंद होने से है जिले में करीब 180000 से ज्यादा छात्र इन परिषदीय विद्यालय में नामांकित हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार भी गत वर्ष की भांति सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया था। हालांकि इस बीच असेसमेंट कम परीक्षा का भी शेड्यूल तैयार किया गया है लेकिन अचानक बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया। शिक्षक व कर्मचारी को भी मना ही हो गई। ऐसे में रिपोर्ट कार्ड तैयार करने दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने छात्रों को अगली कक्षा में नामांकन करने छात्रों का प्रवेश रजिस्टर में विवरण करने सहित अन्य कार्य ठप हो गए। ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र में छात्र पुरानी कक्षा में ही हैं इस बीच दूसरे विद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों की समस्या ज्यादा हो गई है। कक्षा आठ के बाद छात्रों को विद्यालय बदलना होता है कक्षा 5 के बाद भी काफी छात्र विद्यालय बदलते हैं दाखिले के लिए टीसी की जरूरत होती है