प्रयागराज: प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। बूट की ओर से पंचायत चुनाव पूरा होते ही परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मई में पूरी करने की तैयारी है।
सूत्रों की माने तो परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है एक-दो दिन में घोषणा कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से 12 मई के बीच होनी थी। अप पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होने और पूरी चुनाव प्रक्रिया 2 मई तक पूरी होने के बाद सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला किया है। सूत्रों की माने तो नए कार्यक्रम के अनुसार मई के पहले हफ्ते में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक पूरी हो जाएंगी।