कृपया उपरोक्त पत्र का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त मंडल के समस्त जनपदो (लखनऊ मंडल के जनपदो को छोड़कर) के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के आधार प्रमाणीकरण का कार्य किया जाना है।
अतः उक्त के सम्बंध में समस्त बी॰एस॰ए॰ को निर्देशित किया जाता है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर अपने जनपद के समस्त विद्यालयों की सूचना तैयार किया जाना सुनिश्चित करें।
१- समस्त छात्र/छात्राओं का रेजिस्ट्रेशन SR नम्बर की शत प्रतिशत सही मैपिंग के साथ प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति रेजिस्टर के अनुसार सही कराना सुनिश्चित करें।
२- समस्त विद्यालयों की UDICE कोड के साथ-साथ विद्यालय की कैटेगरी को शत प्रतिशत सही किया जाना।
३- नए छात्र/छात्राओं को जोड़ना एवं स्कूल छोड़कर जा चुके छात्र/छात्राओं को हटाते हुए शत प्रतिशत सही सही डेटाबेस प्रेरणा पोर्टल पर अद्यतन किया जाना।
४- जिन छात्र/छात्राओं के आधार नही है या अप्डेटेड नही है को सही कराने की सूचना शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं को दिया जाना।
५- समस्त बी॰आर॰सी॰ कार्यालय पर कंप्यूटर एवं लैप्टॉप की व्यवस्था, ब्रॉड्बैंड इंटर्नेट, वाई-फ़ाई इत्यादि एवं समस्त आधार किट शत प्रतिशत क्रियाशील करते हुए सिंगल फ़िंगर प्रिंट scanner की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना।