प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के 1894 पदों के लिए 18 अप्रैल को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं मंडल मुख्यालय स्थित जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी गई है। इससे पहले सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पंचायत चुनाव के कारण 18 अप्रैल को प्रस्तावित शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन की मंजूरी के बाद सचिव की ओर से औपचारिक रूप से सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को जानकारी भेज दी गई है।ऐसे में उम्मीद है कि अब पूरे चुनाव निपटने के बाद ही होगी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की स्थगित परीक्षा.
156