प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए टीजीटी एवं प्रवक्ता पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दी है। चयन बोर्ड की वेबसाइट में लगातार परेशानी के चलते अभ्यर्थियों ने आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। टीजीटी एवं प्रवक्ता के पदों की आवेदन में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रतियोगी छात्रों ने चयन बोर्ड अध्यक्ष सचिव उप सचिव सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। चयन बोर्ड की ओर से एडिट माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी एवं प्रवक्ता के 15198 पदों पर भर्ती के लिए मार्च को विज्ञापन जारी किया गया आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 11 अप्रैल रखी गई थी।
सरवर की परेशानी के चलते अब आवेदन के लिए पंजीकरण 21 अप्रैल, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 23 अप्रैल, ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
चयन बोर्ड सचिव की ओर से कहा गया कि 25 अप्रैल के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।