प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद भी वेबसाइट की समस्या दूर नहीं होने से अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे हैं आवेदन, अभ्यर्थियों की शिकायत पर चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी एवं प्रवक्ता के लिए आवेदन की तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 21 अप्रैल की गई थी। लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस है। अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड से सर्वर की समस्या ठीक करने की मांग की है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि चयन बोर्ड ने अंतिम तिथि तू बढ़ा दी परंतु वेबसाइट एवं सर्वर की परेशानी को दूर नहीं किया। रात रात भर जाकर आवेदन करने के प्रयास में लगे भर्तियों का कहना है कि जब आवेदन सम्मिट करने की बारी आती है तो उसी समय सर्वर फेल हो जाता है। टीजीटी प्रवक्ता की आवेदकों का कहना है कि यदि समय रहते चयन बोर्ड वेबसाइट की समस्या दूर नहीं कि तो 21 अप्रैल तक आवेदन संभव नहीं हो सकेगा। चयन बोर्ड की वेबसाइट पर हजारों अभ्यार्थी हिट कर रहे हैं। परंतु में सफलता नहीं मिल रही है इधर चयन बोर्ड की वेबसाइट में गड़बड़ी की शिकायत अध्यक्ष किससे करें। इस बात को लेकर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं लड़कियों का कहना है कि चयन बोर्ड अध्यक्ष बीरेश्वर कुमार व सचिव कीर्ति गौतम से से उनकी बात ही नहीं हो पाती। आखिर में बोर्ड के उप सचिव ने अभ्यर्थी मिलने का प्रयास किया वह भी कुछ भी बोलने से मना कर देते हैं।