लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इस वर्ष भी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पाठ्यक्रम लागू नहीं होगा। विभागीय स्तर पर तैयारी नहीं होने के कारण विशेष शैक्षणिक सत्र 2022-23 से लागू किया जा सकता है। इससे पहले सत्र 2021-22से कक्षा 1 में पाठ्यक्रम लागू करने की घोषणा की गई थी।
प्रदेश सरकार ने 2018 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने को कहा था। इसके बाद 2019 और 2020 में भी इसे लागू नहीं किया जा सका। गत वर्ष बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा था कि शैक्षिक सत्र 2021-22 से 2025-26 तक कक्षा एक से आठवीं तक चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। लेकिन विभाग ने एनसीईआरटी के अनुसार पाठ्य पुस्तकें कॉपीराइट और अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण अपना निर्णय बदल दिया है।