बेसिक शिक्षा विभाग के बाद अब माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों को राहत दे दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में कार्य शिक्षक अब वर्क फ्रॉम होम का सिस्टम अपनाते हुए छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करा सकेंगे। छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए मंडल से लेकर स्कूल स्तर पर कार्य करने को कहा गया है ताकि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो सके।
अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण की गति को रोकने के लिए जरूरी है कि विद्यालयों द्वारा शिक्षकों से वर्क फ्रॉम होम प्रणाली के माध्यम से ही ऑनलाइन पठन-पाठन कार्य कराया जाए। छात्र और शिक्षकों के हित में यह कदम उठाना जरूरी है ऐसे में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अध्यापकों के द्वारा अपने घर से कर सकेंगे। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही न्यूनतम संख्या में शिक्षकों को बुलाया जाएगा। ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के लिए जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्य का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा समस्त अध्यापकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे। शिक्षा कक्षा के अनुसार या फिर विषय के अनुसार छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे इस ग्रुप में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्वयं प्रभा चैनल ई ज्ञान गंगा व अन्य माध्यमों से कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों के लिए work-from-home की व्यवस्था को लागू किया गया है यह निर्देशों सभ विद्यालयों पर लागू होंगे।