लखनऊ: कोरोना संक्रमण की बेकाबू हो चुकी हालात ने सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी है। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की परीक्षा भी 15 मई तक स्थगित की गई है।
यही नहीं लखनऊ सहित उन सभी 10 जिलों में रात्रि कर्फ्यू की अवधि 2 घंटे बढ़ा दी गई है। जहां कोरोना के 2,000 से अधिक सक्रिय केस है। इन जिलों में रात का कर्फ्यू अब रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान यात्री अपना टिकट दिखा कर आ जा सकते हैं। आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। पहले रात्रि कर्फ्यू 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लग रहा थ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री की टीम -11 के साथ वर्चुअल बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की 8 मई से प्रस्तावित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 20 मई तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे सीएम ने मंजूर कर दिया। बाद में डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं भी 20 तक स्थगित रहेंगी। मई के पहले सप्ताह में अधिकारियों के साथ संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षाओं की नई तिथि पर फैसला किया जाएगा।