लखनऊ: पंचायत चुनाव के चलते यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 अब 8 मई से कराने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की सहमति के माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा की स्कीम जारी करेगा।
बोर्ड परीक्षा पहले 24 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थी। पंचायत चुनाव के चलते इन्हें स्थगित करना पड़ा था। विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अब 8 मई से परीक्षा शुरू करा कर मई में ही संपन्न कराने का प्रस्ताव है। नतीजे जून के अंत तक घोषित करने की योजना है। परीक्षा के लिए केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले से तैयार हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं कराने का विचार है। मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।