लखनऊ: सरकारी प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के लिए ईपाठशाला की शुरुआत फिर से की जाएगी। अगले 3 दिनों में शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी। वही अध्यापकों को रोज न्यूनतम 2 विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर बात करनी होगी।
ई पाठशाला के तीसरे चरण में विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम को बेहतर बनाने के लिए शैक्षिक पंचांग के मुताबिक पढ़ाई कराई जाएगी। विभाग द्वारा प्रेषित कक्षा बार/विषय वार शैक्षिक सामग्री/कंटेंट अभिभावकों के व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे।
अभिभावकों से अध्यापक पढ़ाई के बारे में चर्चा करेंगे। बच्चों के अभ्यास कार्य को मंगवा कर जांचेंगे और बच्चों को गृह कार्य देंगे।
मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला (फेज-3) के क्रियान्वयन सम्बन्धी आदेश जारी और अधिक जानने के लिए क्लिक करें!