पे रोल पर प्रपत्र 9 अपडेट कैसे करें ??
सर्वप्रथम मानव संपदा आईडी खोल कर उसमें पेरोल के ऑप्शन पर जाएं। उस ऑप्शन में “बेसिक एजुकेशन” को सेलेक्ट करें जिसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे
पहला – सैलरी स्लिप
दूसरा – अटेंडेंस
अटेंडेंस को खोलें इसमें आपको फिर दो ऑप्शन मिलेंगे
पहला – फिल अटेंडेंस
दूसरा – लॉक अटेंडेंस
अब यदि किसी शिक्षक ने कोई भी लीव नहीं ली है तो वह सीधे “लॉक अटेंडेंस डाटा” खोलेगा तथा अपना डाटा लॉक कर देगा तथा यदि शिक्षक ने लीव ले रखी है तो वह पहले “फिल अटेंडेंस” में जाकर अपनी छुट्टियों का विवरण भरेगा तत्पश्चात “लॉक अटेंडेंस डाटा” पर जाकर अपना डाटा लॉक करेगा।
आवश्यक सूचना-
“लॉक अटेंडेंस डेटा” करने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि यदि विद्यालय के किसी शिक्षक ने अवकाश लिया है तो वह अवकाश भरा जा चुका हो उसके बाद ही डाटा लॉक किया जाए |
157