लखनऊ: कोरोना संक्रमण को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 अप्रैल तक अवकाश रखने और घर-घर जाकर पोषाहार बांटने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विशेष सचिव घर में यादों ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बड़े लाभार्थियों के अलावा छोटे बच्चे भी आते हैं। लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण पड़ रहा है उसे देखते हुए निदेशक आईसीडीएस डॉक्टर सारिका मोहन ने मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 अप्रैल तक अवकाश करने की मंजूरी दे दी है
184
previous post