लखनऊ: कोरोना संक्रमण को बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लखनऊ कानपुर मेरठ वाराणसी प्रयागराज गाजियाबाद को आगरा में विशेष सतर्कता बरतने और l2 l3 बेड़ों की संख्या बढ़ाने को भी कहा है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मद्देनजर स्कूलों की बंदी एक हफ्ते और बढ़ाई जाए। इससे पहले स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। दूसरी ओर प्रदेश में जारी टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को रात 9:00 बजे तक 302510 लोगों को टीके लगाए गए।
नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल भी बंद करने की तैयारी
माध्यमिक शिक्षक के कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल भी बंद होंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने दी है। दूसरी ओर अन एडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बारहवीं तक के निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है।