लखनऊ: कोरोना को देखते हुए पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं किया गया है छात्र अब 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परिषद प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे अभी तक करीब 218000 से ज्यादा छात्रों के आवेदन आ चुके हैं।
125