लखनऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पार्टी के संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 15 मई तक कर दी गई है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के संबंध अधिकारी राम रतन ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट jeecup.nic.in पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजकीय अनुदानित एवं नजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जून तक ऑनलाइन प्रस्तावित है।
अभ्यर्थी हिंदी अंग्रेजी में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं इसके लिए अभी तक 234219 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रूपए और एससी एसटी के लिए ₹250 है।