लखनऊ,: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में करीब दो दशक बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है। विभाग का दावा है कि आगामी समय में होने वाली 5000 नई नियुक्तियों के बाद प्रदेश में एकल विद्यालय ( केवल एक शिक्षक वाले स्कूल ) भी नहीं बचेंगे।
प्रदेश में 158000 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 2020 तक 13% ऐसे स्कूल थी जहां एक भी शिक्षक कार्य नहीं थे । वहीं 40% स्कूल ऐसे थे जहां पर केवल एक ही शिक्षक कार्यरत थे । 30% स्कूल ऐसे थे जहां 2 शिक्षक और 3 या इससे अधिक शिक्षक वाले मात्र 70% स्कूल थे 69000 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती में बीते वर्ष दो चरणों में करीब 63900 से अधिक नव चयनित शिक्षकों की नियुक्ति दी गई है। उसके बाद इस वर्ष 22000 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले में भी विभाग ने हर जिले में शिक्षक विहीन एवं एकल विद्यालयों में ही नियुक्ति दी।