प्रयागराज: कोरोना संक्रमण से मौत के मुंह से चले गए शिक्षक की ड्यूटी कौशांबी जिले में पंचायत चुनाव में लगा दी गई। बाहरी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक प्रेम शंकर मिश्र को 29 अप्रैल के लिए तैनाती दी गई। उन्होंने 28 अप्रैल को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मृत शिक्षक की चुनाव ड्यूटी लगाए जाने की जानकारी के बाद विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई।
कौशांबी के जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 22 अप्रैल को जारी चुनाव ड्यूटी के पत्र को 23 अप्रैल को स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय को भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी बहरिया को बीआरसी में जब यह पत्र मिला तो उन्होंने सहायक अध्यापक प्रेम शंकर मिश्र के निधन की खबर निर्वाचन कार्यालय को भेजने के साथ उनकी ड्यूटी कटाने का पत्र भेजा है। विभाग का दावा है कि प्रेम शंकर मिश्र का निधन कोरोना से नहीं, हार्ट अटैक से हुआ है। इधर शिक्षकों को कहना है कि कोरोना संक्रमण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए शासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि उनको स्कूल ना बुलाया जाए। साथ ही ऐसी जगह ड्यूटी ना लगे जहां संक्रमण फैलने का खतरा हो।