लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से संबंधित सुविधाएं एवं जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी और आशा कर्मचारियों को लेकर एक निगरानी समिति गठित की है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा जिन व्यक्तियों में कोविड-19 से संबंधित लक्षण पाए जा रहे हैं, उनको मेडिकल किट दी जा रही हैं। किट में कोविड-19 से संबंधित दवाइयां एवं दिशा-निर्देश हैं। यह बात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जयप्रताप सिंह ने कही। वह गुरुवार को यूपी चैप्टर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आवश्यक मेडिसिन किट की उपलब्धता, टेस्टिंग की सुविधा, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर प्रत्येक जिले में गठित हैं। प्रदेश सरकार ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीटमेंट अप्रोच पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है।
135