00–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से अपनी पुरानी गाइडलाइन बदलने के लिए कहा जाए।
00–इसके लिए मुख्य सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव तुरंत भेजे
00–मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार का जो भी कर्मचाही जो, जिसकी चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है, चाहे वे पुलिस कर्मी हों, शिक्षक हों, शिक्षा मित्र हों, अनुदेशक हों रोजगार सेवक हों सभी को मुआवजा राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक दिया जाना चाहिए।
00–उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी भी दी जानी चाहिए।
00–इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी व अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिए गए हैं कि वे राज्य निर्वाचन आयोग से समन्वय कर पुरानी गाइड लाइन बदलवाने का अनुरोध करें ताकि निश्चित समय सीमा के भीतर कोरोना से मारे गए राज्य कर्मचारियों को समुचित मुआवजा दिया जा सके।
00-राज्य सरकार ऐसे मृत्य कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की संस्तुतियों के बाद ही मुआवजा देती है। ऐसा प्रावधान पहले से है। चूंकि पुरानी गाइड लाइन आड़े आ रही है। यह तब की है जब कोरोना नहीं था लिहाजा यह गाइड लाइन बदली जाएगी।