अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दायरे में गेट पर उन्नीस सौ या इससे अधिक तथा ग्रेड पे 4600 कम किस सीधी भर्ती के समस्त पद आते हैं। आयोग प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक /स्कोर अभ्यर्थियों को बता देगा । मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए स्कोर /अंक को आधार बनाया जाएगा आयु को यदि हाईस्कूल अथवा इसके समकक्ष से कम अनिवार्य अर्हता वाली पदों का भर्ती प्रस्ताव मिलेगा तो वह उसके लिए अलग से परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा आयोजित करेगा। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी।
146