लखनऊ: प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 15 जून को प्रस्तावित यूपी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट स्थगित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा की अगली तिथि बाद में जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 10 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।
कोविड संक्रमण के कारण जीईई मेन ,नीट, आदि परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में यूपीसीईटी भी स्थगित कर दी है। प्रदेश में एकेटीयू, मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी गोरखपुर व हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर, के यूजी,पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए इस बार पहली बार एनटीए से प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी है ।