लखनऊ: कक्षा 9 से 12 तक की सभी माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 20 मई से ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत होगी। प्रबंधन इसकी व्यवस्था ऐसे करेगा कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई वर्क फ्रॉम होम द्वारा हो सके।
कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव जय शंकर दुबे ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड के स्कूलों में दूरदर्शन , ई ज्ञान गंगा, यूट्यूब चैनल और स्वयंप्रभा चैनल के स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन को और व्यवस्थित किया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई की जिम्मेदारी डीआईओएस की होगी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। एक शिक्षक को कोरोना संक्रमण या पोस्ट कोविड-19 समस्या हो तो प्रधानाध्यापक संबंधी अधिकारी को सूचित करेंगे। संक्रमित शिक्षकों या विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए बाध्य न किया जाए ।