लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते दरोगा भर्ती लिपिक संवर्ग, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, और अग्नि संबंधित अधिकारियों के पदों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। लिपिक संवर्ग के 1277 पदों के लिए 1 मई से 31 मई की जगह 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। वही उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों के लिए अब 30 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार आवेदन के लिए वांछित प्रमाण पत्र बनवाने में अभ्यर्थियों के सामने आने वाली परेशानी को देखते हुए या निर्णय लिया गया है।
158