लखनऊ: चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण के चलते बाद में भी जान गवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने के लिए योगी सरकार ने नियमों में बदलाव की पहल की है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव पंचायत राज को निर्देश दिया है कि वह राज्य निर्वाचन आयोग के समन्वय स्थापित कर गाइडलाइंस में संशोधन का आग्रह करें।
अमर उजाला ने 12 मई के अंक मैं कोविड-19 से संक्रमित होकर जान गवाने वाले लोगों की आर्थिक सहायता के लिए विभिन्न नियमावली में संशोधन की जरूरत बताई थी इसमें चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर मुआवजे की पुरानी गाइडलाइंस के आधार पर को व्हाट्सएप जान गवाने वाले तमाम कर्मी के परिजनों को सहायता ना मिल पाने की स्थिति बनाने का मामला प्राथमिकता पर उठाया था । कर्मचारी संगठन भी यह मुद्दा उठा रहे थे।
आयोग की सिफारिश के बाद ही मुआवजा
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को सिफारिश के बाद ही मुआवजा देती है। लेकिन कोरोना जैसी महामारी के दौरान में पुरानी गाइडलाइंस कर्मचारी के हितों के आड़े आ रही है। ऐसे में गाइडलाइंस में संशोधन आवश्यक हो गया है इसके बाद ही आश्रितों को सहायता मिल सकेगी।