प्रयागराज: रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और लंबित भर्ती को पूरा करने की मांग को लेकर युवा मंच कई प्रतियोगी संगठनों के साथ 26 मई को सुबह 11:00 बजे ट्विटर पर योगी रोजगार दो अभियान की शुरुआत करेगा। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह के अनुसार प्रतियोगियों की मांग है कि प्राथमिक विद्यालयों में 97000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। अधर में लटकी भर्तियों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। सैनिकों को तत्काल नियुक्ति दी जाए और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
184