लखनऊ: ताऊ ते का सर उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बुधवार को रहा। लखनऊ समेत सभी जगह बारिश रिकॉर्ड की गई है। 20 मई को भी चक्रवात का असर बना रहेगा और कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि मौसम बुलेटिन के मुताबिक बारिश का असर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ज्यादा रहेगा। वही अगले दिन यानी 21 मई से चक्रवात का असर कम होने के आसार बताए जा रहे हैं। वही चक्रवात के असर को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का अपना-अपना अलग-अलग मत हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है कि चक्रवात के चलते मानसून पर कोई असर नहीं आएगा जबकि बीरबल साहनी पूरावनसि्पत अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात की प्रवृत्ति को समझे तो यह आने वाले वक्त में बारिश को कमजोर कर सकता है। मौसम बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ में 9.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि हरदोई में 15.4, बहराइच 13.4, बांदा में 14.6 , फैजाबाद में 17, फुरसतगंज में23, मेरठ में 13.6, मुरादाबाद में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सबसे ज्यादा बारिश सुल्तानपुर में 28.6 मिलीमीटर रही। सबसे कम आगरा में 1.3, कानपुर नगर वह हमीरपुर में 2 मिली मीटर बारिश की रिकॉर्ड हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी प्रदेश में गरज के साथ बौछार पड़ने और अंधड़ , 30 40 की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।