लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को बयान जारी कर शिक्षक संघ की ओर से पंचायत चुनाव ड्यूटी में विभाग के 1621 कर्मियों की मौत के दावे को गलत और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से केवल 3 शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत की पुष्टि हुई है। मंत्री के बयान के बाद मुआवजे से जुड़े इस मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। सपा और कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है। शिक्षक संगठन भी विभाग के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं
वही डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा है कि मौत को लेकर संगठनों की भ्रामक जानकारी के आधार पर विपक्ष के नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन को जिलाधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर केवल 3 शिक्षकों की मौत हुई है। मृतक आश्रितों को 30 30 लाख रुपए मुआवजा राशि, सरकारी नौकरी और अन्य देयकों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
लाशों पर राजनीति ना करें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा लाशों पर राजनीति न करें। कांग्रेसमें अपने पुलकित के माध्यम से यह प्रयास किया कि उनसे जुड़े जितने भी अस्पताल हैं वहां अब तक विद मरीजों को न दिया जाए जब तक कोई कांग्रेसी फोन ना करें। ऐसा कर उन्होंने भारत की छवि खराब की। सभी शिक्षक हमारी परिवार की सदस्य हैं राहुल प्रियंका से ज्यादा दुख हमें है: – डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ( बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री) स्वतंत्र प्रभार
शिक्षकों का सम्मान छीन रही सरकार
चुनाव ड्यूटी में मारे गए शिक्षकों को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा जारी लिस्ट को यूपी सरकार झूठ कह कर मृतक शिक्षकों की संख्या मात्र तीन बता रही है। शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा उपकरण व इलाज नहीं मिला। अब मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है। :- प्रियंका गांधी ( कांग्रेस महासचिव )
मुआवजा से बचने के लिए झूठ
भाजपा सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए झूठ बोल रही है कि चुनाव ड्यूटी में केवल 3 शिक्षकों की मौत हुई है। जब यह आंकड़ा 1000 से अधिक है। भाजपा सरकार महा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है मुझको के परिवार वालों का दुख में 1 दिन भाजपाई क्या जाने। :- अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष
जान गंवाने वाली 1621 शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों कर्मचारियों व रसोइयों के अस्तित्व के साथ शासन व राज्य निर्वाचन आयोग भद्दा मजाक कर रहे हैं। जिलाधिकारी चुनाव आयोग को और आयोग शासन को गलत सूचना दे रहा है। संकट की इस घड़ी में मृतक आश्रितों की उपेक्षा की जा रही है। आशुतोष को मुआवजा व सरकारी नौकरी नहीं दी गई तो संग न्यायालय जाएगा। :- अनिल यादव, उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ।