लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों की सेवा पुस्तिका और एसएलपी का अब ऑनलाइन श्री रखरखाव होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के सेवा संबंधी भौतिक अभिलेख व्यवस्था को समाप्त कर दिया है । नई व्यवस्था से प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर की पटल बाबू के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। इससे चार लाख से अधिक शिक्षकों को नई व्यवस्था से लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नई व्यवस्था से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।
121