लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से करने के निर्देश दिए हैं। रोली इन शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य जल्दी पूरा करने को कहा। सत्यापन में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए। शिक्षक संगठन की शिकायत पर सीएम ने यह निर्देश दिए हैं।
उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलेवार शिक्षकों के सत्यापन कार्य की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कोरोना कॉल मी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन का लाइन कार्य सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश भी दिए। दरअसल दस्तावेज का सत्यापन ना होने से कई शिक्षकों के वेतन नहीं मिल पा रहे हैं ।