प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों को विशेष राहत मिलेगी जो कोरोना संक्रमण का शिकार होकर इम्तिहान में शामिल नहीं हो सकेंगे। बोर्ड में अगले सत्र की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर देगा, साथ ही उन परीक्षार्थियों का परीक्षा सत्र भी 2021 ही रहेगा। परीक्षाफल में सत्र का बदलाव नहीं किया जाएगा यानी भले ही विस सत्र 2022 की परीक्षा में शामिल हों लेकिन उनका उतरी वर्ष 2021 रिजल्ट में दर्ज किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 पर मुख्यमंत्री शनिवार को निर्णय कर चुके हैं इसमें हाईस्कूल की सभी 29.94 लाख परीक्षार्थियों को प्रोन्नत किया जा रहा है। और इंटर की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है शासन में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर से सरकार ने छात्र हित में उन्हें सेहतमंद रखने के लिए आप फैसला लिया है। हाई स्कूल में प्रोन्नत व इंटर की परीक्षा में प्रश्न हटाने का निर्णय छात्र-छात्राओं का भविष्य सुखद बनाने के लिए लिया गया है। इस पर शासन स्तर पर लंबे समय तक मंथन चला और अब तय दिशानिर्देशों को तेजी से लागू करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि इंटर की परीक्षा डेढ़ घंटे में होनी है समय आधा घंटे से रिक्शा जिस प्रश्न पत्र में पांच प्रश्नों के जवाब देना था, उसमें केवल तीन सवालों के ही उत्तर देंगे। 50% के अनुपात में सभी विषयों के प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए प्रश्नों की संख्या बताएं की जाए। इसका अनुपालन यूपी बोर्ड को करना है।