लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर 15 जून कर दी है। इसमें सब-इंस्पेक्टर के 9027 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई थी।कोविड-19 महामारी के कारण आंशिक कारोना कर्फ्यू लागू होने से वांछित प्रमाणपत्र बनवाने और साइबर कैफे बंद होने से आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने आवेदन की तिथि 16 दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है। सब-इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 23 पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के संबंध में 25 फरवरी 2021 को जारी विज्ञप्ति में टंकण त्रुटि के कारण आयु अर्हता को लेकर भी गलती हो गई थी, जिसे सात अप्रैल 2021 को नई विज्ञप्ति जारी कर संशोधित किया गया था। कुल 391 अभ्यर्थियों ने पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर आवेदन कर दिया था, जिनका आवेदन परीक्षण के बाद निरस्त किया गया। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क वापस लौटाने का फैसला किया है।
164