यूपी बीएड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम के नेतृत्व में b.ed 2020-2021 प्रमोट मुद्दे को लेकर चला ट्विटर अभियान #PromoteUpBed2020 आज पूरे देश में रहा Trending
सोमवार को यूपी बीएड 2020 के छात्रों ने यूपी बीएड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम के नेतृत्व में सरकार और उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ तीन सूत्रीय मांगों के साथ ट्विटर अभियान में उतरा जो कि 40 हजार से अधिक ट्वीट के साथ पूरे देश मे छाया रहा
गौरतलब है की यूपी बीएड 2020-22 बैच के 1 लाख 80 हजार से अधिक छात्रों को एडमिशन लिए हुए साल भर बीत चुके है पर ना तो अभी तक उन्हे परीक्षा फॉर्म भरे गए ना ही शासन द्वारा अब तक कोई दिशा निर्देश जारी हो पाया
यूपी बीएड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की सचिव मोनिका एस गर्ग ने मार्च में ही प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर बीएड की परीक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये थे पर विभाग की लापरवाही और और अधिकारियों की मनमानी की वजह से आज प्रदेश भर के एक लाख 80 हजार बीएड छात्रों का भविष्य अंधेरे में है।
शासन और विभाग के इसी लापरवाही के विरोध में यूपी बीएड छात्र संघ ने ट्विटर महाअभियान में हिस्सा लिया जो प्रदेश के साथ देश मे भी 40 हजार से अधिक ट्वीट के साथ ट्विटर पर छाया रहा, इस अभियान में यूपी बीएड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम, सौरभ शुक्ला, प्रशांत सिंह यादव,अनुभव सिंह, हिमांशु, निधि सिंह, रोहित कुमार, जयकेश, रामचरन चौरसिया, अंकित आदि सहित हजारो छात्रों ने हिस्सा लिया.!