यूपी बीएड 2020-22 बैच के 1 लाख 80 हजार छात्रों को प्रमोट करने के लिए तीन सूत्रीय मांगों के साथ 31 मई सुबह 10 बजे ट्विटर महाअभियान का ऐलान : प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम (यूपी बीएड छात्र संघ 2020-22 बैच)
प्रेस नोट:- यूपी बीएड छात्र संघ 2020-22 बैच प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम की अध्यक्षता में यूपी बीएड 2020-22 बैच के 1 लाख 80 हजार छात्रों को प्रमोट करने की मांग करते हुए 31 मई को सुबह 10 बजे “ट्विटर महाअभियान” शुरू करने जा रही है
यूपी बीएड प्रथम वर्ष/फर्स्ट सेमेस्टर प्रमोट हेतु ट्विटर महाहुंकार
दिनांक:- 31 मई 2021
समय :- 10 बजे से
स्थान:- ट्विटर
हैशटैग:- #PromoteUpBed2020
- (यूपी बीएड छात्र संघ 2020-22 बैच)
Reason:- यूपी बीएड 2020-22 बैच के 1 लाख 80 हजार छात्रों को एडमिशन लिये हुए एक साल होने को है, जबकि 6 महीने ही मार्च तक परीक्षाएं हो जानी थी, जिसकी वजह से 2 वर्ष का कोर्स तीन वर्ष में पूरा होने की नौबत है, और एक लाख 80 हजार छात्रों का भविष्य अंधेरे में है, अतः यूपी बीएड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष पाठक सत्यम ने तीन सूत्रीय मांगों के साथ 31 मई सुबह 10 बजे ट्विटर अभियान का आह्ववान किया है
यूपी बीएड छात्र संघ 2020-22 बैच की तीनसूत्रीय मांग:-
- यूपी बीएड फर्स्ट सेमेस्टर के प्रमोट का आदेश तत्काल जारी हो
- यूपी बीएड प्रथम वर्ष के प्रमोट के आदेश जारी हो
- यूपी बीएड 2020 बैच के सभी छात्रों को प्रमोट कर अगले सेमेस्टर सत्र में एडमिशन करने हेतु सरकार दिशा निर्देश जारी करे