लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा जून के अंत तक ही आयोजित हो सकेगी। संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग सीबीएसई की तर्ज पर हाई स्कूल की परीक्षा रद्द कर इंटर बोर्ड की परीक्षाएं कराने पर भी विचार कर रहा है हालांकि अंतिम निर्णय सीएम योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद ही होगा यूपी बोर्ड की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है तब उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि मई के पहले सप्ताह में नई तारीख पर निर्णय होगा। फिलहाल उप मुख्यमंत्री सहित विभाग के दर्जनों अधिकारी कोरोना संक्रमित है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति में मई में परीक्षा कराना संभव नहीं है। परीक्षा जून के अंत तक ही संभव हो सकेगी
157
previous post