लखनऊ: बेसिक शिक्षा के वित्त लेखा विभाग की लापरवाही के चलते सेवाकाल के दौरान मरने वाले वे शिक्षक जो नई पेंशन के दायरे में थे। उनके आश्रितों को पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
वही इस संबंध में जब शिक्षकों की परिवारिक पेंशन की पत्रावली संबंधी ब्लॉक के माध्यम से लेखा अधिकारी को भेजी जाती है। उसके बाद भी बी एस ए व लेखा अधिकारी की ओर से उन पत्रावलियों को पेंशन निदेशालय भेजा जाता है। लेकिन फाइलों को रिजेक्ट या आपत्ति लगाकर वापस भेज दिया जा रहा है।
इस संबंध में वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को एक लिखित शिकायत भेजी गई है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन पसपा की ओर से इस संबंध में विभागीय स्तर पर जांच की भी मांग की गई है कि आखिर यह लापरवाही क्यों हुई जो पूल अकाउंट नहीं खुलवाया गया। इसके पीछे वित्त लेखा की क्या मंशा थी इस पर सवाल खड़े होते हैं।
पेंशन निदेशालय ने दी ये जानकारी
इस संबंध में जब पेंशन निदेशालय से संपर्क किया गया तो यह जानकारी दी गई कि उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा एक पूल अकाउंट इस संबंध में खोला जाना था जो अभी तक नहीं ओपन हुआ है।
बिना खाते के किसी भी प्रकार की सेवानिवृत्ति लाभ पारिवारिक पेंशन अथवा एनपीएस खाते से अग्रिम निकासी नहीं की जा सकती है।