सतीश द्विवेदी मंत्री- भाई मामला-
लेखपाल ने बताया- मंत्री के भाई का EWS सर्टिफिकेट 2019 का बना है..
जिसकी अवधि एक साल ही होती है,2020 में मंत्री के भाई का विवाह हुआ,उनकी धर्मपत्नी भी असिस्टेंट प्रोफेसर हैं,अगर मंत्री जी के भाई EWS पात्र थे,भी तो शादी के बाद उससे बाहर हो गये..
2019 के सर्टिफिकेट पर ,2021 में नौकरी कैसे मिल सकती है,ग़ौरतलब है कि मंत्री जी का संयुक्त परिवार भी है..
अब मामला गम्भीर हो गया है,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को यह जवाब देना होगा कि उन्होंने अद्यतन सर्टिफिकेट क्यों नही मांगा, राजभवन को भी जांच करानी चाहिए!!