लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद 69000 सहायक अध्यापक की भर्ती में रिक्त रहे करीब 5100 पदों पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अगले महीने तक नियुक्ति मिल जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्ति का इंतजार था।
गौरतलब है कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जाति की आरती नहीं मिलने के कारण 1133 पद रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त अलग-अलग कारणों से लगभग 3900 पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन पदों को प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों से भरने का निर्णय लिया है
विभाग के मंत्री सतीश द्विवेदी ने मार्च में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ सका। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि जल्दी नियुक्ति का आदेश जारी किया जाएगा।