UP Police SI, ASI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ की ओर से अगले सप्ताह यानी 1 जून 2021 से यूपी पुलिस एसआई, एएसआई के 1329 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यूपी पुलिस की यह सीधी भर्ती उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर चयन के लिए होगी। यूपी पुलिस इस भर्ती के लिए आवेदन 15 मई से शुरू होने थे लेकिन कोरोना महामारी संकट के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2020 की संशोधित तिथियां –
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-06-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 30-06-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 30-06-2021
आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 30-06-2021
रिक्तियों का विवरण :
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358
कुल रिक्तियां – 1329
आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।
आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष।
यूपी पुलिस इस भर्ती के संबंध में यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विस्तृत भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और एसआई भर्ती परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी यूपी पुलिस की वेबसाइट पर या यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर एसआई, एएसआई भर्ती का पूरा नोटिस देख सकते हैं-
वेबसाइट – uppbpb.gov.in