लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 स्थगित की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने टीईटी स्थगित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षा स्थगित करने का प्रस्ताव मिला है इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इसका आदेश एक या 2 दिन में जारी कर दिया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मई से टेट के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं। जबकि 25 जुलाई को परीक्षा प्रस्तावित थी।
165