लखनऊ।उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब प्रदेश सरकार ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण तथा नवगठित ग्राम पंचायतों की बैठक का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से 25 व 26 मई को होगा। जबकि पहली बैठक 27 मई को होगी। पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये। इसमें कहा गया कि जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी जिले में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायतवार शपथ ग्रहण करवाएंगे। जबकि पहली बैठक में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात पर विचार विमर्श कर सुझाव दिये जाने को प्राथमिकता दी जाएगी। पहली बैठक में ही ग्राम पंचायत की छह समितियां भी गठित होंगी।
167
previous post