लखनऊ: ईडब्ल्यूएस कोटे से नौकरी पाने वाले बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश त्रिवेदी के भाई के इस्तीफा देने के बाद भी आम आदमी पार्टी मंत्री के इस्तीफे पर अड़ी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी वह सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री से तत्काल बेसिक शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मंत्री पर भाई को नौकरी दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा कराने के साथ ही करोड़ों रुपए को जमीन खरीदने का भी आरोप लगाया है। आप सांसद ने कहा है कि जल्द ही बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त के यहां भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
आप सांसद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि भाई कैसी का देना काफी नहीं है जिससे यह फर्जीवाड़ा कर आया है उसे इस्तीफा देना चाहिए उन्होंने कहा कि असल गुनाहगार तो मंत्री है। जिन्होंने अपना प्रभाव दिखा कर या फर्जीवाड़ा कराया और गलत ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के आधार पर भाई को नौकरी दिलाई। आप सांसद ने कहा कि जल्द ही वह मंत्री द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को सामने लाएंगे। सर्टिफिकेट बनवाने से लिखकर भाई को नौकरी दिलाने तक का मामला उजागर किया जाएगा।