लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को जारी करवाने के लिए छात्र परेशान हैं। छात्र लगातार ट्विटर पर अपने मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड करवा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में पूर्व की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में सरकार के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल करके यह कहा गया था कि 69000 शिक्षक भर्ती के बाद भी विभाग के पास 51112 पद खाली हैं जिस पर भर्ती जल्द से जल्द निकलनी जाएगी और शिक्षामित्रों को एक और अवसर दिया जाएगा। बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पांडे उर्फ बंटी पांडे ने बताया कि प्रदेश के अंदर लाखों प्रशिक्षु बीटीसी, डीएलएड, b.ed किए हुए हैं जो टीईटी , सीटीईटी पास करके भी बेरोजगार बैठे हुए हैं। राज्य में टेंट कराने की कोई आवश्यकता ही नहीं है । वैसे ही लगभग 10 लाख लोग टेंट,सीटेट, पास है। पिछले 4 वर्षों से विभाग में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के पदों पर कोई भी नई शिक्षक भर्ती नहीं आई है।
पांडे जी ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखते हुए कहा है कि पिछली 68000 शिक्षक भर्ती में लगभग 22000 सीटें रिक्त रह गई है । जो शिक्षक हर वर्ष रिटायर होते हैं उन सभी पदों को छोड़कर नई प्राथमिक शिक्षक के रिक्त 51112 पदों के साथ और शेष रिक्त पदों को भी जोड़ कर यथाशीघ्र विज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना अत्यंत आवश्यक, न्याय संगत एवं प्रदेश के लाखों बेरोजगार शिक्षकों के हित में है। अतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द 97000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने का कष्ट करें। आंकड़ों की माने तो बेसिक शिक्षा विभाग मैं अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं। बंटी जी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 20 मई सुबह 11:00 बजे देश में व्यापी ट्यूटर अभियान रखा गया है। उन्होंने सभी शिक्षित बेरोजगार छात्रों से इस अभियान से जुड़ने का भी अनुरोध किया है।