लखनऊ: प्रदेश की शिक्षक और कर्मचारी संगठनों ने 2 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना ड्यूटी का बहिष्कार करने की घोषणा की है। शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों ने सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने तक मतगणना को स्थगित करने की मांग की है। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों के नेताओं ने एकजुट होकर मतगणना को स्थगित करने पर चर्चा किया।
अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, कलेक्टेड मिनिस्टीरियल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमलेश, इंदिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ और राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मतगणना बहिष्कार करने की घोषणा की। कर्मचारी नेताओं ने 2 मई को प्रस्तावित पंचायत चुनाव मतगणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अव्यवस्था के बीच मतगणना के लिए कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी लगाना सीधे इनकी मौत के मुंह में धकेलना है। प्रदेश की हालत भी ठीक नहीं है ऐसी स्थिति में कुछ दिनों की मतगणना प्रक्रिया रोकने में कोई संवैधानिक कठिनाई भी नहीं है। वर्चुअल संवाद में शिक्षक एमएलसी आकाश अग्रवाल, बृजेश श्रीवास्तव सुभाष पांडे दीपक चौधरी यादवेंद्र मिश्रा, सुरेश सिंह यादव आनंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।
मतगणना को स्थगित करें सरकार
आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने सीएम एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर 2 मई को होने वाली मतगणना को स्थगित करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश मंत्री डॉ आरती मिश्र ने भी निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मतगणना रोकने की मांग की है।